नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे ब्लॉग “sarkariloan.com” में बहुत – बहुत स्वागत है। यहां पर Home Loan, Aadhar Loan App, Pan Card Loan, Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education Loan, Gold Loan, Business Loan, Bike Loan, Car Loan, Sabhi Loan Apps के बारे में लिखता हूँ, आज के समय में क़र्ज़ (लोन) की जरुरत सभी इंसान को पड़ता है. चाहे वह सरकारी नौकरी करता हो या प्राइवेट नौकरी, चाहे गरीब हो या अमीर क़र्ज़ (लोन) सबके लिए जरूरी हो जाते हैं. हमारा मकसद लोगों को जागरूक करना है। लोगों को यह बताने के लिए कि आप ऋण कैसे प्राप्त कर सकते हैं। आप उसकी सारी जानकारी हमारे ब्लॉग sarkariloan.com से प्राप्त कर सकते हैं. ताकि आपको आसानी से लोन मिल सके, और किसी के आगे हाथ ना फैलाने पड़े, ये छोटी सी कोशिश होगी मेरी तरफ से जो आपके लिए जरूर फायदेमंद होंगी, तो अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है, तो हमारे ब्लॉग को ज़रूर सब्सक्राइब (Subscribe) कर लीजिएगा।
क्या यहाँ किसी भी तरह की राशि देनी होती है ?
दोस्तों sarkariloan.com सभी के लिए फ्री है, यह ब्लॉग आपको न तो लोन देता है और न ही दिलवाने/पाने का दावा करता है, आपको इस वेबसाइट पर सिर्फ यह जानकारी दी जाती है कि आप ऑनलाइन लोन (Online Loan) कैसे लेंगे जो अलग-अलग लोन कंपनी है और एप्लीकेशन है, अगर दी गई जानकारी के अनुसार आप लोन लेने के योग्य हैं तो आप वहां अप्लाई करके लोन ले सकते हैं !
Subscribe क्यों करे इससे क्या होगा?
दोस्तों sarkariloan.com आपको ब्लॉग Subscribe करने के लिए किसी भी तरह की राशि की मांग नहीं करता ,अगर आप इसे Subscribe करते है तो आने वाली सभी Post के बारे में सुचना आपको Email के माध्यम से दी जाती है जिसे आप सबसे पहले पढ़ सकते है और ये बिलकुल मुफ्त है !
Note :-
दोस्तों जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा की sarkariloan.com आपको जानकारी देता है वो भी मुफ्त में, ताकि जब भी आपको Emergency में Loan (ऋण) की जरुरत पड़े तो आप बताये गए Application से Loan (ऋण) आसानी से ले सके, लेकिन आप सभी को मालूम है आज के समय में सभी जगह पर कुछ ऐसे लोग है जो लोगो को ठगते है, तो यहाँ बताये गए सभी Loan Application के बारे में पहले हमारे तरफ से जांच करके Post डाली जाती है लेकिन फिर भी जब आप पढ़े और Loan (ऋण) के लिए आवेदन दे, तो एक बार अपने विवेक का इस्तेमाल जरुर करे और Loan (ऋण) से पहले किसी भी तरह का भुगतान ना करे, ये पूरी तरह से आपका फैसला होगा इसमें हमारी किसी भी तरह से कोई जिम्मेदारी नहीं होगी !
दोस्तों जैसा कि आप ऊपर की पंक्तियों में पढ़ते हैं sarkariloan.com आपको मुफ्त में जानकारी देता है, ताकि जब भी आपको किसी आपात स्थिति में लोन (Loan) की जरूरत पड़े, तो आप ऊपर बताए गए एप्लिकेशन से आसानी से लोन (Loan) ले सकें, लेकिन आप सभी जानते हैं कि आज के समय में कुछ लोग हर जगह जो लोगों को धोखा देते हैं, इसलिए यहां बताए गए सभी ऋण आवेदनों (Loan Application) की जांच करने के बाद, हमारी ओर से पोस्ट किया जाता है, लेकिन फिर भी, जब आप पढ़ते हैं और यदि आप ऋण (Loan) के लिए आवेदन करते हैं, तो आप एक बार अपने विवेक का उपयोग करें और ऋण (Loan) से पहले किसी भी प्रकार का भुगतान ना करे, यह पूरी तरह से आपका निर्णय होगा, इसमें किसी भी तरह से हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। !
संस्थापक – साकेत कुमार,
मैं sarkariloan.com ब्लॉग का संस्थापक और सीईओ हूं। मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और कंटेंट राइटर हूं। मैं भारत के बिहार राज्य से हूँ। मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं sarkariloan.com के माध्यम से आपकी अधिक से अधिक और सटीक जानकारी देने का हमेशा प्रयास रहेगा।
आप सभी का प्यार और सहयोग हमेशा रहे
धन्यवाद